#3 दिलीप वेंगसरकर (4)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर को नंबर 3 स्थान पर खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता था। इस बल्लेबाज ने अपने करियर में कई जबरदस्त पारियां खेली।इन्होंने लॉर्ड्स में अपने हर एक टेस्ट मैच में एक शतक जरूर बनाया और ऐसा करने वाले वो एकमात्र बल्लेबाज हैं। वेंगसरकर ने इंग्लैंड में 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 48.00 की औसत से 960 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 4 शतक निकले हैं, जिनमें से तीन शतक लॉर्ड्स में आये हैं।
#2 सचिन तेंदुलकर (4)
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने दुनिया भर में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा है। इसी वजह से दुनिया भर के गेंदबाजों को इनके खिलाफ गेंदबाजी करने दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सचिन ने इंग्लैंड में जाकर जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए इंग्लैंड में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन ने इंग्लैंड में 17 टेस्ट मैचों की 30 पारियों में 54.31 की औसत से 1575 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले हैं।