4 दिग्गज भारतीय बल्लेबाज जो वेस्टइंडीज में कभी वनडे शतक नहीं लगा पाए

                                                                   सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली

#2 शिखर धवन

शिखर धवन 
शिखर धवन

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट से उबरते हुए वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी वापसी कर रहे हैं। शिखर धवन को विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंगूठे में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

शिखर धवन का वेस्टइंडीज में प्रदर्शन बहुत खास नहीं है। उन्होंने वेस्टइंडीज में 14 वनडे मैचों की 14 पारियों में 26.07 की साधारण औसत से 365 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 87 रन है।

धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक लगाकर अपने आंकड़ों को सुधारना चाहेंगे।

#3 सौरव गांगुली

सौरव गांगुली 
सौरव गांगुली

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उन पांच भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 10000 रन बनाए हैं। गांगुली ने 311 वनडे मैचों में 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक भी शामिल है।

हालांकि गांगुली के 22 शतकों में से एक भी शतक वेस्टइंडीज में नहीं आया। गांगुली ने वेस्टइंडीज में 9 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 420 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारियां खेली मगर एक भी शतक नहीं बना सके।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़