#3 ऋद्धिमान साहा बनाम न्यूजीलैंड, कोलकाता (2016)
2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और टीम चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के अर्धशतकों बदौलत एक सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ रही थी। यहां पर नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए ऋद्धिमान साहा ने नाबाद रहते हुए 54 रनों की पारी खेली और टीम को 316 रनों तक ले गए।
दूसरी पारी में फिर से जब भारत 106 रनों पर छह विकेट के नुकसान में मुश्किल परिस्थितियों में था तब फिर से ऋद्धिमान साहा टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे और एक बार फिर से नाबाद रहते हुए अर्धशतक बनाते हुए 58* रनों की पारी खेली और भारत को इस मुकाबले में जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान दिया।
#4 शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड, द ओवल (2021)
शार्दुल ठाकुर ने हाल ही में चल रही भारत और इंग्लैंड की श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया और शुरू से मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। पहली पारी में जब शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने उतरे तब भारत का स्कोर 117 रनों पर 6 विकेट था और टीम संकट में नजर आ रही थी मगर यहां से शार्दुल ठाकुर ने 36 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से धुआंधार 57 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को 191 रनों तक ले गए।
यही नहीं, दूसरी पारी में भी शार्दुल ने अपने इसी जलवे को कायम रखा और फिर से 60 रनों की एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। शार्दुल की शानदार बल्लेबाजी की भारत ने इंग्लैंड के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा और उसके दवाब इंग्लैंड की टीम बिखर गयी तथा भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया।