#3 कुलदीप यादव- 5 विकेट
कुलदीप यादव ने अपना टी20 डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 जुलाई 2017 को किया था। उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 24 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
वह अब तक 19 टी20 मैच खेले चुके हैं और उन्होंने 37 विकेट लिए है। उन्होंने भारत को मुश्किल परिस्थितियों में विकेट निकाल कर दिये हैं। यह लेफ्ट-हैंड रिस्ट स्पिनर भारतीय टी20 टीम का अहम हिस्सा है।
#4 युजवेंद्र चहल- 6 विकेट
युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 19 जून 2016 को डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
यह मैच बेंगुलुरू के मैदान पर हुआ था जिसे बैटिंग के लिए सबसे अच्छा ग्राउंड माना जाता है। उन्होंने अब तक 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 52 विकेट लिए हैं। वह लगातार भारतीय टीम में खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।