वनडे में भारत की तरफ से हैट्रिक लेने वाले 4 गेंदबाज

मोहम्मद शमी ने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान हैट्रिक लिया था
मोहम्मद शमी ने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान हैट्रिक लिया था

भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक कई सफलताएं हासिल की है। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अनेकों रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। भारत को हमेशा बल्लेबाजों का गढ़ माना जाता रहा है। सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंदर सहवाग जैसे दिग्गज यहां से निकले हैं। हालांकि समय-समय पर कई दिग्गज गेंदबाज भी भारतीय टीम को मिले हैं।

कपिल देव, बिशन सिंह बेदी, जहीर खान और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी नाम कमाया है। इन गेंदबाजों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वहीं कई गेंदबाजों ने हैट्रिक विकेट भी अपने नाम की है। हैट्रिक लेना आसान काम नहीं होता है लेकिन अभी तक कई भारतीय गेंदबाजों ने हैट्रिक विकेट चटकाया है। इसी कड़ी में हम आपको आज बताएंगे वनडे में हैट्रिक लेने वाले 4 भारतीय गेंदबाजों के बारे में।

वनडे में भारत की तरफ से हैट्रिक लेने वाले 4 गेंदबाज

1.चेतन शर्मा

Chetan Sharma of India
Chetan Sharma of India

वनडे में भारत की तरफ से सबसे पहले हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड चेतन शर्मा के नाम है। उन्होंने 1987 वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में ये कारनामा किया था। अपनी हैट्रिक के दौरान उन्होंने केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और इवेन चैटफील्ड को आउट किया था।

चेतन शर्मा ने अपने वनडे करियर में कुल 65 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 67 विकेट चटकाए। 22 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

2.कपिल देव

Portraits - 2018 Laureus World Sports Awards - Monaco
Portraits - 2018 Laureus World Sports Awards - Monaco

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने 1991 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन में हैट्रिक ली थी। उन्होंने रोशन महानमा, रमेश रत्नायके और सनथ जयसूर्या को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की थी। उस समय वनडे में हैट्रिक लेने वाले वो दूसरे भारतीय गेंदबाज थे।

कपिल देव ने अपने वनडे करियर में 225 वनडे मैच खेले और 253 विकेट चटकाए। 43 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

3.कुलदीप यादव

3rd One Day International: India v South Africa
3rd One Day International: India v South Africa

कुलदीप यादव दो बार हैट्रिक लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। सबसे पहले उन्होंने 2017 में ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक विकेट चटकाई थी। उन्होंने मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस को 3 लगातार गेंदों पर आउट किया था। इसके बाद कुलदीप यादव ने 18 दिसंबर 2019 को विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक विकेट चटकाई। कुलदीप ने शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को लगातार गेंदों पर आउट कर अपनी दूसरी हैट्रिक पूरी की।

4.मोहम्मद शमी

हैट्रिक विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी
हैट्रिक विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक विकेट ली थी। उन्होंने मोहम्मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को आउट किया था। उनके इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम को एक रोमांचक मुकाबले में जीत मिली थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications