3.कुलदीप यादव
कुलदीप यादव दो बार हैट्रिक लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। सबसे पहले उन्होंने 2017 में ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक विकेट चटकाई थी। उन्होंने मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस को 3 लगातार गेंदों पर आउट किया था। इसके बाद कुलदीप यादव ने 18 दिसंबर 2019 को विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक विकेट चटकाई। कुलदीप ने शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को लगातार गेंदों पर आउट कर अपनी दूसरी हैट्रिक पूरी की।
Edited by सावन गुप्ता