#1 अंबाती रायुडू
अंबाती रायुडू के आखिरी पांच अंतरराष्ट्रीय स्कोर 44*, 124*, 41*, 62* और 41* रहे हैं और इस आईपीएल में रायडू का शानदार फॉर्म देखने को मिल रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के साथ वह बेहतरीन साझेदारियां करके आईपीएल के टॉप स्कोरर हैं। हैदराबाद के इस लड़के ने इस साल आईपीएल में अब तक खेली 10 पारियों में 423 रन बनाए हैं। भारतीय चयनकर्ता रायडू को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में वापस लाने में रुचि रखते हैं और यह चमकता हुआ बल्लेबाज एक बार फिर से ब्लू जर्सी पहनने का इच्छुक होगा। उन्होंने आखिरी बार 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए खेला था। ओडीआई में उनका औसत 50.23 रहा है जोकि काफी शानदार है। इसलिए इंग्लैंड दौरे के लिए 32 वर्षीय बल्लेबाज को जल्द हरी झंडी मिल सकती है। साथ ही वह आईसीसी विश्व कप 2019 में नंबर चार पर बल्लेबाजी करके भारत के मध्य क्रम की दिक्कतों को हल कर सकते हैं। लेखक- शिव धवन अनुवादक- सौम्या तिवारी