भारतीय टीम (Indian Team) में शुरुआत से ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के आने का सिलसिला रहा है। इनमें कुछ खिलाड़ी लम्बे समय तक खेले और बड़ा नाम कमाकर गए, तो कुछ नाम ऐसे भी थे जिनमें प्रतिभा तो थी लेकिन मौके नहीं मिलने के कारण टीम से अंदर-बाहर होते रहे और नियमित रूप से जगह पाने में असफल रहे। ऐसे कई उदाहरण भारतीय क्रिकेट में हैं। कई खिलाड़ी तो एक मैच खेलने के बाद वापस नहीं लौटे।
आईपीएल (IPL) आने के बाद भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ी आए हैं और हर साल ऐसे होता है जब कोई नं कोई नया खिलाड़ी टीम में आने के लिए दस्तक देता ही है। कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनमें प्रतिभा भरी होने के बाद भी टीम में जगह नहीं मिलती। नए खिलाड़ी आने के बाद पुराने खिलाड़ियों के लिए टीम में वापसी की राह बिलकुल मुश्किल हो जाती है। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता भी पुराने या सीनियर खिलाड़ियों के ऊपर एक समय के बाद ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं।
भारतीय टीम के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो टीम से बाहर हैं और संन्यास भी अब तक नहीं लिया है। ऐसे कुछ खिलाड़ी शायद इस साल खेल को अलविदा कहने की योजना पर काम कर सकते हैं। उनके बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है।
अमित मिश्रा
अमित मिश्रा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं लेकिन भारतीय टीम में पहले से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल खेलते हैं। मिश्रा की उम्र भी 38 साल हो गई है, ऐसे में उनकी भारतीय टीम में वापसी अब मुश्किल नजर आती है। पिछले आईपीएल में वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे। अमित मिश्रा की टीम में किसी भी प्रारूप में जगह नजर नहीं आती है, ऐसे में वह साल 2021 को अपने संन्यास के लिए चुन सकते हैं और खेल को अलविदा कहने की घोषणा कर सकते हैं।
केदार जाधव
शुरुआती समय में इंग्लैंड के खिलाफ धमाका करने वाले केदार जाधव का करियर बाद में फीका ही रहा है। ऐसा भी नहीं कह सकते कि उन्हें मौका नहीं मिला। मौके मिले लेकिन उन्हें भुनाने में केदार जाधव पूरी तरह से नाकाम रहे। इस साल आईपीएल में भी जाधव का बल्ला नहीं चला था और वह बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। ऐसे में टीम इंडिया में आना उनके लिए आसान नहीं है और वह संन्यास ले सकते हैं।
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह काफी सालों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले हरभजन सिंह 20 साल से भी अधिक समय से सक्रिय हैं। हालांकि भारतीय टीम में उन्हें शामिल करने के कोई आसार नहीं हैं। आईपीएल में वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं। इस साल हरभजन सिंह भी खेल को अलविद कह सकते हैं क्योंकि उनके साथ खेलने वाले सभी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं।
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक उस खिलाड़ी का नाम है जो महेंद्र सिंह धोनी से पहले भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर चुका था लेकिन उन्हें मौके नहीं मिले। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए कप्तानी करने वाले कार्तिक के लिए अब शायद ही टीम में आने का मौका हो क्योंकि केएल राहुल विकेटकीपिंग करते हैं। उनके अलावा भी संजू सैमसन, ऋषभ पन्त जैसे खिलाड़ी हैं। कार्तिक इस साल संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।