वनडे के 4 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट में बुरी तरह से फ्लॉप रहे 

England v India - 1st ODI: Royal London One-Day Series

#2 रोहित शर्मा

Australia v India - Game 1

रोहित शर्मा एकदिवसीय और टी-20 मैचों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी के स्तंभ हैं। विराट कोहली के बाद टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज फिलहाल वो ही हैं। बेहद ही प्रतिभावान रोहित शर्मा को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में आए हुए एक दशक से भी ज्यादा हो गए हैं लेकिन अब भी वो टेस्ट में अपनी जगह मजबूती से बना नहीं पाएं हैं। एकदिवसीय और टी-20 में शायद उनसे अच्छा सलामी बल्लेबाज इस समय पूरी दुनिया में कोई नहीं है लेकिन अब तक वो टेस्ट क्रिकेट में असफल ही रहे हैं। उन्होंने अब तक 27 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनके नाम 1585 रन हैं वो भी 39.62 की साधारण सी औसत के साथ।

#1 महेंद्र सिंह धोनी

England v India - 2nd Vitality International T20

महेंद्र सिंह धोनी को एकदिवसीय मैचों का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर कहा जाता है। टीम इंडिया के महानतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही एकदिवसीय मैचों में सफलता के कई झंडे गाड़े हों लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो भी बतौर बल्लेबाज वो कारनामा नहीं कर पाएं जो उन्होंने एकदिवसीय मैचों में किया। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी ने 90 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम मात्र 4876 रन ही हैं। जहाँ एकदिवसीय मैचों में उनका औसत 50.11 का है तो वही टेस्ट में उनका औसत 38.09 का है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma