4 भारतीय तेज गेंदबाज जिन्हें 2019 विश्व कप में मौका मिलना चाहिए

#2 भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार काफी लंबे समय से टीम इंडिया के साथ नियमित तौर पर जुड़े हुए हैं। फिलहाल भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी क्रम की जान बने हुए हैं। साल 2012 में भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पदार्पण किया था। उसके बाद उन्होंने कई उतार चढ़ाव भी देखे लेकिन अपनी जगह टीम में कायम करने में कामयाब रहे। अब तक उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए 86 वनडे मैचों में 90 विकेट हासिल किए हैं। 28 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। भुवनेश्वर कुमार की इनस्विंग उनकी आउटस्विंग से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित होती है। भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर लिया करते हैं।