#2 केदार जाधव
भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर केदार जाधव एक समय टीम के सबसे अहम खिलाड़ी माने जाते थे लेकिन 2019 विश्व कप के बाद से ना तो वह आईपीएल में प्रदर्शन कर पाए और ना ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर। जाधव को इस समय भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया है और आईपीएल में भी उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया था। हालाँकि जाधव को सनराइज़र्स हैदराबाद ने शामिल कर लिया और जाधव को अगर दोबारा भारतीय टीम में जगह बनानी है तो फिर उन्हें करिश्माई प्रदर्शन करना होगा।
#1 कुलदीप यादव
चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को पिछले काफी समय से भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा था लेकिन जब उन्हें मौके मिले तो वह प्रदर्शन नहीं कर पाए। पिछले सीजन आईपीएल में भी कुलदीप का प्रदर्शन खराब रहा था और खराब प्रदर्शन की वजह से ही अब उनकी भारतीय टीम में जगह पर भी खतरा मंडरा रहा है। कुलदीप के लिए आगामी आईपीएल करो या मरो वाला होने वाला है। अगर कुलदीप का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो फिर टीम से उनकी छुट्टी तय हैं।