#2 अमित मिश्रा (वनडे)
न्यूज़ीलैंड की टीम 2016 के अंत में 3 टेस्ट और 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी। भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज तो आसानी से जीत ली लेकिन 4 वनडे के बाद दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी। विशाखापट्टनम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाये।
270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी पारी सिर्फ 79 रनों पर सिमट गई। अमित मिश्रा ने 6 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के साथ ही सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। मिश्रा इतने बदकिस्मत रहे कि उन्हें उनके बाद भारत के लिए वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
Edited by मयंक मेहता