#1 प्रज्ञान ओझा (टेस्ट)
सचिन तेंदुलकर के आखरी टेस्ट तो सभी को याद होगा। भारतीय टीम ने उस मैच को पारी और 126 रनों से जीत लिया था। इस मैच में भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट चटकाए। मैच में उन्होंने 89 रन देकर 10 विकेट लिए।
ओझा के टेस्ट करियर का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला। इसके बाद ओझा को भारत के लिए कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। किसी भी खिलाड़ी के लिए इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता।
Edited by मयंक मेहता