# 3 हेमू अधिकारी
1958/59 सत्र में हेमू अधिकारी ने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट में भारत का नेतृत्व किया। यह एक ऐसा दौरा था जिसमें मेहमान शुरुआत से ही हावी रहे और भारत ने जीत का परिणाम पाने के लिये पांच मैचों की श्रृंखला में चार कप्तानों को बदलने का फैसला किया। उनमें से एक अधिकारी भी रहे थे, जिनका बतौर कप्तान यह एकमात्र टेस्ट ड्रा के परिणाम के साथ समाप्त हो गया था। भारतीय क्रिकेट में उन्होंने अपने संन्यास के बाद एक बड़ा योगदान दिया था, जब उन्होंने 1971 में इंग्लैंड को उसी के घर पर हराते हुए भारत को एक ऐतिहासिक और उसकी इंग्लैंड में पहली टेस्ट श्रृंखला जीत दिलाने का काम किया था।
Edited by Staff Editor