नियमित कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की अनुपस्थिति में 1967/68 दौरे पर बोर्डे ने एडिलेड ओवल में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत की अगुवाई की जिम्मेदारी ठीक वैसे ही संभाली, जैसे की 2014 के दौरे पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में इसी स्थल पर विराट कोहली को कप्तानी की जिम्मेदारी उठानी पड़ी थी। बोर्डे के नेतृत्व में उतरी भारतीय टीम ने खराब प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 529 रन बनाकर, भारत को 173 रन पर समेट दिया और फिर दूसरी पारी में 352 रनों पर भारत को समेट कर मैच एक पारी और 4 रन से जीत लिया था। इसके बाद अगले मैच में कप्तान नवाब पटौदी की वापसी हुई मगर भारत के भाग्य में बदलाव नहीं आया। अंततः भारत श्रृंखला 4-0 से हार गया था।
Edited by Staff Editor