सिद्धार्थ कौल- सिडनी सिक्सर्स
सिडनी सिक्सर्स जैसी प्रतिष्ठित टीम का हिस्सा बनने के लिए किसी भी खिलाड़ी में अदभुत क्षमता का होना बहुत ज़रूरी है। दुनिया के कुछ ही खिलाड़ियों में यह प्रतिभा है कि वह हाल ही में संन्यास लेने वाले डग बोलिंगर की जगह ले सकें। इस मामले में सिद्धार्थ कौल और अफगानिस्तान से शापूर ज़द्रान में कड़ा मुकाबला हो सकता है। नई गेंद को स्विंग कराने और सटीक यॉर्कर्स करने की क्षमता कौल को सिडनी सिक्सर्स के लिए एक संभावित विकल्प बनाती है। इस आईपीएल सीज़न में कौल ने अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, ऐसे में बिग बैश लीग में उनकी मौजूदगी उन्हें और ज़्यादा परिपक्व और सक्षम गेंदबाज़ बनाएगी।
Edited by Staff Editor