ऋषभ पंत- एडीलेड स्ट्राइकर्स
बिग बैश लीग में हर विदेश फ्रैंचाइज़ी भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहती है लेकिन राष्ट्रीय टीम में अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से विराट इसमें हिस्सा नहीं ले पाते हैं। ऐसे में आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत एडीलेड स्ट्राइकर्स जैसी टीम में विराट की जगह शामिल हो सकते हैं। नवनिर्मित एडीलेड ओवल के तेज़ विकेट और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों आक्रमण का सामना करने के लिए पंत बढ़िया विकल्प हैं। 2018 सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में 32 गेंदों में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले पंत के लिए यह सीज़न शानदार रहा है। स्ट्राइकर्स के कोच जेसन गिलेस्पी के साथ उनकी बातचीत इस बात की ओर इशारा करती हैं कि वह एडीलेड स्ट्राइकर्स का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा कोच गिलेस्पी नई प्रतिभाओं को भरपूर मौका देने के लिए जाने जाते हैं।