कुछ ही दिन में आईपीएल के 10वें सीजन के खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है। 350 से भी ज्यादा खिलाड़ी निलामी का हिस्सा होंगे। इसमें चुने के जाने के बाद उन्हें वर्ल्ड की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलने का मौका मिलेगा। इन खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो कई बार आईपीएल की विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
आइए जानते हैं ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में
4. मनविंदर बिस्ला- 2 आईपीएल टाइटल
अब तक जो 9 आईपीएल हुए हैं उनमें से कई स्टार भारतीय खिलाड़ियों का उदय हुआ जिन्होंने अपने दम पर मैच को जितायाऔर फाइनल जैसे अहम मुकाबले में भी अपने खेल से टीम को ट्रॉफी दिलाया। इन्हीं में से एक हैं मनविंदर बिस्ला। 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ वो फाइनल मुकाबला कौन भूल सकता है। जब बिस्ला ने अपनी पारी से कोलकाता को पहला आईपीएल खिताब दिलाया था।
192 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन बिस्ला ने 48 गेंदों पर 89 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। अनुभवी बल्लेबाज जैक कैलिस के साथ बिस्ला ने अच्छी साझेदारी निभाई और 2 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर कोलकाता को पहला आईपीएल खिताब दिलाया।
हालांकि बिस्ला का वो आखिरी दमदार प्रदर्शन था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में कुछ खास नहीं किया। लेकिन 2014 में कोलकाता की टीम जब दोबारा आईपीएल जीती तब भी वो टीम का हिस्सा थे।
Published 17 Feb 2017, 00:04 IST