भारत के सबसे अच्छे उदीयमान खिलाड़ी जो कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियों में आए। शुरुआती आईपीएल सीजन में सुब्रमण्यम बद्रीनाथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का अहम हिस्सा थे। 2010 और 2011 में आईपीएल जीतने वाले चेन्नई सुपर किंग्स टीम में वो थे। बद्रीनाथ ने हर साल अपनी प्रदर्शन में सुधार किया और टीम को काफी मैच जिताए। 2010 के आईपीएल सीजन में बद्रीनाथ ने 16 मैचों में 117 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए। वहीं इससे अगले साल 2011 में 16 मैचों में 126 की स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार 2 आईपीएल जीतने में उनकी बल्लेबाजी का भी अहम योगदान रहा। मुश्किल हालात से टीम को निकालने की वजह से उन्हें टीम का 'अम्ब्रैला मैन' भी कहा जाने लगा था।
Edited by Staff Editor