2011 वर्ल्ड कप की जीत में मुनफ के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। पूरे टूर्नामेंट मेंं मुनफ ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और अहम मौकों पर विकेट निकाले थे। हालांकि ये बात और है कि उन्हें इस चीज का ज्यादा क्रेडिट नहीं मिल पाया जिसके वो हकदार थे। वहीं आईपीएल में भी मुनफ 2 बार विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं। एक बार राजस्थान रॉयल्स और एक बार मुंबई इंडियंस टीम का। 2008 के पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम को टूर्नामेंट की कमजोर टीमों में से एक माना गया। लेकिन कप्तान शेन वॉर्न की शानदार अगुवाई में टीम ने सबको चौंकाते हुए आईपीएल का पहला संस्करण जीत लिया। क्रिकेट पंडितों की सभी भविष्यवाणियों को गलत साबित करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल का पहला सीजन अपने नाम किया। उस सीजन में मुनफ पटेल ने15 मैचों में 14 विकेट निकाले थे। सोहेल तनवीर और सिद्धार्थ त्रिवेदी के साथ मिलकर मुनफ ने विपक्षी बल्लेबाजों पर शिकंजा कस दिया। 5 साल बाद 2013 में मुनफ एक और विनिंग टीम का हिस्सा बने। ये टीम थी मुंबई इंडियंस। हालांकि इस बार मुनफ का योगदान उतना ज्यादा नहीं था। 2013 के आईपीएल में मुनफ ने मुंबई इंडियंस की तरफ से मात्र 4 मैच खेले, जिसमें 3 विकेट लिए। मुनफ का ये आखिरी आईपीएल भी था।