4 मशहूर भारतीय खिलाड़ी जो कभी विश्वकप टीम का हिस्सा नहीं बन सके

#3 मुरली विजय

चुस्त फुटवर्क के साथ गेंद की लाइन और लेंथ समझने में मुरली विजय एक असाधारण खिलाड़ी रहे हैं। हालांकि विजय ने भारतीय टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज की पहली पंसद के रूप में अपनी जगह पक्की की है, लेकिन सफेद गेंद के साथ उनकी योग्यता हमेशा चर्चा का विषय रही है। गंभीर और सहवाग के युग में शुरुआत होने के बाद वनडे में विजय की जगह हमेशा सवालों के घेरे में रहती थी जब तक गंभीर या सहवाग के सामने कोई चोट नहीं आती थी। इस प्रकार वनडे में कुछ मौकों पर कोशिश करने के बाद आखिरकार भारतीय वनडे टीम से विजय का रास्ता अलग कर दिया गया। फिर 2011 विश्व कप टीम में शामिल ना होने के बाद चेन्नई के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पसंद स्पष्ट कर दी और टेस्ट क्रिकेट पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित किया।