SAvIND : 4 ऐसे भारतीय क्रिकेटर जो 2013 में प्रोटियाज़ दौरे पर गए थे लेकिन 2018 में नहीं हैं टीम का हिस्सा

OJHA

#3 अंबाती रायुडू

RAYADU

अपने करियर के शुरुआती दौर में रायुडू ने भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए काफ़ी जद्दोजहद की थी। उनकी मेहनत आख़िरकार रंग लाई और उन्हें 2013 में साउथ अफ़्रीका के दौरे के लिए चुन लिया गया। रायुडू को नंबर 6 पर खेलने के लिए टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। रहाणे ने जोहान्सबर्ग में हुए पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया इसके अलवा डरबन में हुए दूसरे टेस्ट में उन्होंने 96 रन की पारी खेली और टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। इसके बाद रायुडू को सिर्फ़ सीमित ओवर के मैच के लिए टीम में शामिल किया गया, उन्हें कभी भी टेस्ट मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला। रायुडू ने अपना आख़िरी वनडे मैच साल जून 2016 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ खेला था। ऐसा लगता है कि टीम में उनकी वापसी अब मुश्किल है।