#2 ज़हीर ख़ान
Ad

इसमें कोई शक़ नहीं है कि ज़हीर ख़ान टीम इंडिया के लिए अब तक के सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ रहे हैं। एक साल तक टीम से बाहर रहने बाद साल 2013 के दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर उनकी टीम में वापसी हुई थी। जोहान्सबर्ग में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन दूसरी पारी में वो कमाल दिखाने में नाकाम रहे। इस दौरान ज़हीर ख़ान ने अपने टेस्ट करियर का 300वां विकेट हासिल किया था। साल 2006 और साल 2010 में ज़हीर ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अच्छी गेंदबाज़ी की थी। मौजूदा तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर से बहुत कुछ सीख सकते हैं, उम्मीद है कि तेज़ गेंदबाज़ों की बदौलत टीम इंडिया 2018 में प्रोटियाज़ टीम के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ जीतेगी।
Edited by Staff Editor