4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एक वनडे में 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए 

अजीत अगरकर
अजीत अगरकर

#) अजीत अगरकर (25 गेंदों में 67 रन, 268 स्ट्राइक रेट)

अजीत अगरकर ने खेली ऐतिहासिक पारी
अजीत अगरकर ने खेली ऐतिहासिक पारी

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 14 दिसंबर 2000 को राजकोट में सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए 44वें ओवर में 216 के स्कोर पर अजीत अगरकर बल्लेबाजी करने आए। हालांकि अगरकर ने अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया और भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचाया।

अजीत अगरकर ने 25 गेंदों में नाबाद रहते हुए 67 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी में अगरकर ने 7 चौके और 4 छक्के लगाए, उनका स्ट्राइक रेट 268 का रहा। इसी पारी में अगरकर ने भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बनाया।

भारत ने 301-6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 262 रनों पर ऑलआउट हो गई। अजीत अगरकर (67* रन और 3 विकेट) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links