#) मोहम्मद अजहरुद्दीन (10 गेंदों में 29* रन, 290 स्ट्राइक रेट)
भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अप्रैल 1996 को शारजाह में सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया था। भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर और नवजोत सिंह सिद्धू की शतकीय पारी की बदौलत शानदार शुरुआत की। भारत का स्कोर 264-4 था, जब मोहम्मद अजहरुद्दीन बल्लेबाजी करने आए।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सिर्फ 10 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 29* रनों की तूफानी पारी खेल भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 290 का रहा। भारत ने इस मैच में 305-5 का स्कोर बनाया। पाकिस्तान की टीम 277 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत इस मैच को 28 रनों से जीत गया था।
Edited by मयंक मेहता