#3 चेतेश्वर पुजारा
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को भी आईसीसी अवार्ड मिल चुका है। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के संन्यास लेने के बाद चेतेश्वर पुजारा से टीम को काफी उम्मीदें बढ़ चुकी थीं। हालांकि चेतेश्वर पुजारा इन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरे थे। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के जाने के बाद टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा टीम के लिए हर मैच में मजबूती से खड़े रहते थे। टेस्ट क्रिकेट में उनकी शानदार बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चेतेश्वर पुजारा ने साल 2012 और 2013 में 75 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2500 रन स्कोर किए। उस वक्त चेतेश्वर पुजारा क्रिकेट में नए थे, इसके बावजूद शानदार खेल के चलते उन्हें आईसीसी अवार्ड मिला। साल 2013 में चेतेश्वर पुजारा को आईसीसी के उभरते हुए खिलाड़ियों के अवार्ड से सम्मानित किया गया।