#2 युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल भी आईसीसी अवार्ड अपने नाम करने में कामयाब हो सके हैं। पिछले कुछ सालों में युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदों से शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते वो टीम में अपने स्थान बनाए रखे हुए हैं। युजवेंद्र चहल अपने स्पिन आक्रामण के कारण सीमित ओवरों के मैचों में टीम इंडिया के लिए काफी सफल गेंदबाज साबित हो रहे हैं। साल 2017 में युजवेंद्र चहल ने 33 ओवर गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट हासिल किए थे। इसके साथ ही उन्हें 7.5 से भी कम प्रति ओवर रन दिए। वहीं पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ भी टी20 मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी जादूई गेंदबाजी का प्रदर्शन भी किया। दरअसल, 202 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 13 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए थे। भारतीय टीम के हाथ से मैच फिसलता हुआ दिखाई दे रहा था लेकिन तभी कप्तान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को गेंद थमा दी और मैच का पासा ही पलट गया। युजवेंद्र चहल ने अपने अगले दो ओवर में उम्दा गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल कर लिए थे। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम 17 ओवर से पहले ही ऑलआउट हो गई। युजवेंद्र चहल ने इस मुकाबले में 25 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इसी के चलते आईसीसी के जरिए युजवेंद्र चहल को बेस्ट टी20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया।