#1 युवराज सिंह
साल 2007 में खेला गया पहला टी20 विश्व कप कौन भूल सकता है। इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ने का इतिहास कायम किया था। इसके साथ ही उन्होंने टी20 मुकाबले में सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला था। उनकी इस पारी से पूरा क्रिकेट जगत प्रभावित था। वहीं टीम इंडिया ने साल 2007 का आईसीसी का पहला टी20 विश्व कप भी अपने नाम किया था। इस विश्व कप में युवराज सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा था। इसके चलते ही टी20 में शानदार खेल के कारण आईसीसी ने युवराज सिंह को साल 2008 में आईसीसी अवार्ड से सम्मानित किया। युवराज सिंह को आईसीसी के जरिए बेस्ट टी20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। यह पहला मौका था जब आईसीसी ने टी20 के इस खिताब को पेश किया था। लेखक: पीयूष चौधरी अनुवादक: हिमांशु कोठारी