4 भारतीय स्पिन गेंदबाज जिन्होंने अहमदाबाद में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाए  

अक्षर पटेल और हरभजन सिंह
अक्षर पटेल और हरभजन सिंह

#2 अनिल कुंबले (10/233) बनाम इंग्लैंड, 2001

Ad
अनिल कुंबले
अनिल कुंबले

पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं। इस दिग्गज ने अपने करियर के दौरान कई मैचों में यादगार गेंदबाजी की और भारत को सफलता दिलाई। 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अन्य गेंदबाजों की असफलता के कारण इंग्लैंड ने बड़ा स्कोर खड़ा किया था। कुंबले ने पहली पारी 7 बल्लेबाजों को आउट किया और इसके बाद दूसरी पारी में भी कुंबले ने 3 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी। इस तरह अनिल ने इस मैच में कुल 10 विकेट लिए थे।

Ad

#1 वेंकटपति राजू (11/125) बनाम श्रीलंका, 1994

वेंकटपति राजू
वेंकटपति राजू

वेंकटपति राजू भारत के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक थे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए लम्बे समय तक खेला और कई बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन किये। 1994 में श्रीलंका के खिलाफ राजू ने टेस्ट मैच की पहली पारी में महज 38 रन देकर श्रीलंका के 5 विकेट हासिल किये और श्रीलंका की पूरी पारी 119 रन पर सिमट गयी। इसके बाद दूसरी पारी में राजू ने 6 विकेट हासिल किये और भारत को इस मैच को जीतने में अहम रोल निभाया। राजू ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 11 विकेट अपने नाम किये थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications