#3 विराट कोहली (249 जीत)
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी सूची में शामिल हैं। हालांकि कोहली का करियर अभी छोटा ही है लेकिन कोहली भारत की 245 जीत का हिस्सा रहे हैं। कोहली अपने करियर में भारत के 89 टेस्ट, 251 वनडे मैच और 85 टी20 अंतरराष्ट्रीय का हिस्सा बने हैं। इन मैचों में उन्होंने तकरीबन 22000 रन बनाए हैं अपने करियर में 70 शतक लगाने वाले विराट ने भारत को अपने दम पर कई सारी जीत दिलाई हैं उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत के लिए अहम भूमिका निभाई है।
#4 युवराज सिंह (227 मैच)
भारतीय टीम के विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह का भी नाम इस सूची में शामिल है। युवराज सिंह ने भारतीय टीम की तरफ से 40 टेस्ट मैच, 304 वनडे मैच और 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इन 402 मैचों में युवी ने तकरीबन 12000 रन बनाए हैं। युवराज के 17 साल के करियर में वह 227 मैचों में टीम की जीत का हिस्सा रहे हैं। इनमें से कई बार टीम को अकेले युवराज ने ही जीत दिलाई है।