ICC मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर में चार भारतीय शामिल, विस्फोटक बल्लेबाज को बनाया गया कप्तान 

यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव (PIC: Reuters)
यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव (PIC: Reuters)

सोमवार को आईसीसी (ICC) ने साल 2023 में सबसे छोटे फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुनकर टी इंटरनेशनल टीम ऑफ द ईयर (T20I Team of the Year) की घोषणा कर दी, जिसमें भारत का दबदबा देखने को मिला। आईसीसी ने भारत की तरफ से चार खिलाड़ियों को चुना है और कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी है, जो पिछले साल फुल मेंबर नेशन की तरफ से T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। सूर्याकुमार के अलावा, यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह को भी चुना गया है।

सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल खेले गए 18 मुकाबलों में 48.86 की औसत और 155.95 की औसत से 733 रन बनाये थे। उनके बल्ले से दो शतक और पांच अर्धशतक भी निकले थे। इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में मात भी दी थी।

इंग्लैंड के फिल साल्ट के साथ ओपनर के रूप में चुने गए यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल ही T20I डेब्यू किया था लेकिन उन्होंने कम समय में ही अपने निडर एप्रोच से खास जगह बना ली है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2023 में 15 मैचों में 33.07 की औसत से 430 रन बनाये थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 159.25 का रहा। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक भी बनाये थे।

गेंदबाजी विभाग में भारत की तरफ से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह को मौका मिला है। बिश्नोई पिछले साल कुछ समय के लिए आईसीसी के नंबर एक T20I गेंदबाज भी बने थे। उन्होंने साल 2023 में खेले गए 11 मुकाबलों में 7.20 के इकॉनमी रेट से 18 विकेट झटके थे। वहीं, अर्शदीप सिंह ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और उनके नाम 21 मैचों में 26 विकेट रहे।

इन चार भारतीय के अलावा आईसीसी ने अलग-अलग देशों से कुछ जबरदस्त खिलाड़ियों को चयन किया है और एक मजबूत टीम चुनी है।

ICC T20I मेंस टीम ऑफ द ईयर इस प्रकार है:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, फिल साल्ट, निकोलस पूरन, मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अल्पेश रमजानी, मार्क अडेयर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड एनगार्वा, अर्शदीप सिंह

Quick Links