4 मौके़ जब भाइयों की जोड़ी ने एक ही टेस्ट पारी में जमाए शतक

#3 स्टीव और मार्क वॉ, ओवल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़, 2001

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में स्टीव वॉ और मार्क वॉ, इन बल्लेबाज भाइयों की जोड़ी काफी लोकप्रिय रही है। एक रोचक तथ्य यह भी है कि ये दोनों भाई जुड़वा भी थे। 2001 ऐशज सीरीज में शुरूआती तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया जीत चुका था। चोटिल होने की वजह से स्टीव वॉ चौथे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सके। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत हासिल कर ली और ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप का मौका नहीं दिया। पांचवें और आखिरी टेस्ट में स्टीव वॉ की वापसी हुई और उन्होंने शानदार 157 रनों की पारी खेली। मार्क वॉ ने भी उनका खूब साथ निभाया और उन्होंने 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। दोनों भाइयों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 197 रनों की साझेदारी की। डैरन गफ़ की गेंद पर मार्क वॉ के आउट होने के बाद, दोनों की साझेदारी पर लगाम लगी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल कर सीरीज 4-1 से अपने नाम की।

Edited by Staff Editor