4 मौके़ जब भाइयों की जोड़ी ने एक ही टेस्ट पारी में जमाए शतक

#2 इयान और ग्रेग चैपल, वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़, 1974

बल्लेबाज भाइयों की यह जोड़ी, मैदान पर अपनी आक्रामकता के लिए जानी जाती थी। मौका था 1974 में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान वेलिंगटन टेस्ट का। हालांकि यह टेस्ट ड्रॉ रहा, लेकिन इसे यादगार बनाया इयान और ग्रेग चैपल ने। दोनों भाइयों ने, मैच की दोनों पारियों में शतक जमाए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया संघर्ष कर रहा था और 55 रनों पर 2 विकेट खो चुका था। इसके बाद इयान और ग्रेग की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 264 रनों की साझेदारी की। इयान ने पहली पारी में 145 रन बनाए और ग्रेग चैपल ने अपने करियर का सर्वाधिक स्कोर (247 रन नाबाद)। ग्रेग ने अपनी इस पारी में कुल 30 चौके और 1 छक्का लगाया। इतना ही नहीं, दूसरी पारी में भी दोनों भाइयों ने शतक जमाए। इयान ने 121 और ग्रेग चैपल ने 133 रनों की पारी खेली।