#1 इयान और ग्रेग चैपल, ओवल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़, 1972
पहली बार एक ही पारी में दो भाइयों द्वारा शतक का कारनामा, इयान और ग्रेग की जोड़ी ने ही किया था। मौका था 1972 ऐशज के दौरान ओवल टेस्ट का। सीरीज में इग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त थी और ऑस्ट्रेलिया का इरादा सीरीज को बराबरी पर लाना था। इंग्लैंड ने पहली पारी में 284 रन बनाए और जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 34 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए। सारी उम्मीदें अब मध्यक्रम पर टिकी थीं। चैपल बंधुओं की जोड़ी ने अपने फैन्स को निराश नहीं होने दिया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की। इयान चैपल ने 118 (267) और ग्रेग चैपल ने 113 (226) रनों की पारियां खेलीं। इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला। पांचवें दिन के खेल तक इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 243 रनों का लक्ष्य दिया। इस वक्त तक टेस्ट मैचों की अवधि 6 दिन हुआ करती थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में जीत हासिल की। लेखकः हिमांशु अग्रवाल अनुवादकः देवान्श अवस्थी