#3 मैथ्यू वेड (दिल्ली डेयरडेविल्स)
मैथ्यू वेड ने विक्टोरिया टीम की तरफ़ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत उन्हें ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया । वेड ने भारत के ख़िलाफ़ अपने डेब्यू वनडे मैच में 67 रन की पारी खेली थी। इसके बाद वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम सदस्य बन गए थे। वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए उन्हें कंगारू टीम में अतिरक्त विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया और उस दौरे पर वेड ने शानदार शतक लगाया था। साल 2011 के आईपीएल सीज़न में वो पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए डेब्यू किया। उस सीज़न के 3 मैच में उन्होंने 7.33 की औसत से 22 रन बनाए, और फिर दोबार कभी आईपीएल में नज़र नहीं। आज वो ऑस्ट्रेलियाई टीम में दोबारा शामिल होने के लिए मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने अपना आख़िरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2017 में भारत के ख़िलाफ़ खेला था।