अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के 4 स्टार खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल के सिर्फ़ एक सीज़न में शिरकत की है

#2 ब्रैड हैडिन (कोलकाता नाइटराइडर्स)

ब्रैड हैडिन दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर में से एक रहे हैं। उन्होंने आरसीबी टीम के ख़िलाफ़ अपना पहला आईपीएल मैच खेला था। साल 2011 की आईपीएल नीलामी के दौरान हैडिन को कोलकाता नाइटराइडर्स नें 3,25,000 अमेरिकी डॉलर में ख़रीदा था। आईपीएल के अपने पहले मैच में हैडिन ने 11 गेंदों में 18 रन बनाए थे। अगले आईपीएल सीज़न में वो चोट की वजह से बाहर हो गए थे इसके बाद वो दोबारा कभी भी आईपीएल में नहीं ख़रीदे गए। साल 2015 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनके रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया को आज भी अच्छे विकेटकीपर की तलाश है। हैडिन ने साल 2001 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। हैडिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 32.99 की औसत से 5584 रन अपने नाम किए हैं।