#2 चेन्नई टीम की संस्कृति
चेन्नई सुपरकिंग्स की कामयाबी की दूसरी सबसे बड़ी वजह है यहां की सदभावपूर्ण और प्रेरणादायक संस्कृति जो टीम को एक सूत्र में बांधे रखती है। चेन्नई के टीम मैनेटमेंट और स्टाफ़ की कोशिश रहती है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल ख़ुशनुमा रहे। जिससे टीम में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो। अगर ड्रेसिंग रूम में अच्छी बातें होंगी तो निश्चित रूप से ये टीम को फ़ायदा पहुंचाएगी। ये कहने की ज़रूरत नहीं कि अगर ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा होगा तो इसका असर मैदान में भी देखने को मिलेगा।
हर खिलाड़ी के पास ख़ुद का हुनर होता है और मैनेजमेंट की कोशिश होती है कि उनके क्रिकेटर अपनी क़ाबिलियत के हिसाब से खेलें। खिलाड़ियों को अपने खेल का तरीका चुनने की पूरी आज़ादी दी जाती है। हर खिलाड़ी की कामयाबी को सराहा जाता है और उसका जश्न भी मनाया जाता है। जब मुश्किल हालात पैदा होते हैं तब टीम के खिलाड़ी एक दूसरे के और करीब आ जाते हैं जिससे टीम को जीत हासिल करने में मदद मिलती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।