#3 टीम एफ़र्ट

अगर चेन्नई टीम के आंकड़ों की बात करें किसी के भी ज़ेहन में सुरेश रैना की रन बनाने की क्षमता और पिछले 11 सालों में धोनी की कमाल की कप्तानी का ख़्याल आता है। लेकिन असली कहानी इससे कहीं बढ़कर है। कोई भी टीम सिर्फ़ 2 खिलाड़ियों की बदौलत 3 बार आईपीएल विनर नहीं बन सकती है। चेन्नई सुपरकिंग्स की अब तक की कामयाबी का श्रेष टीम के बाक़ी सदस्यों को भी मिलना चाहिए।
चेन्नई के पास आरसीबी टीम की तरह नामी खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन चेन्नई का हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है। यही वजह है कि धोनी की टीम का स्तर बाक़ी टीम के मुक़ाबले काफ़ी ऊंचा है। चेन्नई के हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया है और अपनी टीम को शिखर पर पहुंचाया है। चूंकि क्रिकेट एक टीम गेम है, यहां हर किसी का योगदान टीम के लिए फ़ायदेमंद साबित होता है। चेन्नई के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।