IPL: इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के 4 रिकॉर्ड्स जो शायद कभी न टूटें

इंडियन प्रीमियर लीग के कई आंकड़े हैं जो हमारे ज़ेहन में घूमते रहते हैं, लेकिन वहीं कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो किसी भी खिलाड़ी के लिए काफ़ी मुश्किल लगते हैं। कहा जाता है कि रिकॉड्स बनते ही हैं टूटने के लिए लेकिन आईपीएल के कई रिकॉर्ड्स ऐसे भी जिसे तोड़ने किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है। पिछले एक दशक में आईपीएल का काफ़ी परचम लहराया है, लेकिन इस टूर्नामेंट के ऐसे 5 रिकॉर्ड्स हैं जो शायद कभी न टूटें। आइये इन 5 रिकॉर्ड्स पर चर्चा करते हैं।

#4 सबसे बड़े अंतर से जीत

ये रिकॉर्ड आईपीएल इतिहास के पहले ही मैच में बना था। इस मैच में ब्रैंडन मैकुलम ने 73 गेंदों में शानदार 158 रन बनाए थे। इस पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने बैंगलौर टीम के ख़िलाफ़ 222 रन का स्कोर बनाया था। इतने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी टीम महज़ 82 रन पर सिमट गई थी। जिसकी वजह से केकेआर ने 140 रन की शानदार जीत हासिल की थी। ये ऐसा रिकॉर्ड है जिसके आस-पास भी बेहद मुश्किल है।

#3 सबसे महंगा ओवर

आरसीबी टीम इस रिकॉर्ड में भी शामिल है लेकिन सकारात्म रूप से, ये मैच साल 2011 में बैंगलौर और कोच्चि के बीच खेला गया था। इस साल आरसीबी टीम में ड्रिक नेन्स की जगब वेस्टइंडीज़ टीम के क्रिस गेल को लाया गया था। गेल ने इस टीम में शामिल होने के साथ पूरे टूर्नामेंट को अपना बना लिया था। कोच्चि टस्कर्स केरला के सीम गेंदबाज़ प्रसांथ परमेस्वरन गेल की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी का शिकार बने थे। प्रसांथ लंबी दौड़ लगाकर गेंदबाज़ी कर रहे है थे, लेकिन गेल उनकी बॉलिंग का माकूल जवाब दे रहे थे। कैरीबियाई खिलाड़ी ने इस ओवर में 4 छक्के और 3 चौके मारे थे जिसमें एक गेंद नो बॉल थी। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कोई भी गेंदबाज़ तोड़ना नहीं चाहेगा, और किसी भी बल्लेबाज़ के लिए ये आसान नहीं होगा।

#2 पहली पारी में सर्वाधिक स्कोर

एक बार फिर क्रिस गेल और आरसीबी टीम का नाम इस रिकॉर्ड्स में शामिल है, लेकिन इस बार ये रिकॉर्ड पुणे वॉरियर्स इंडिया के ख़िलाफ़ बनाया गया है। गेल की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की मदद से बैंगलौर टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 263 रन का स्कोर खड़ा किया। गेल ने इस दौरान पुणे के गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए और मैदान के चारों तरफ़ शॉट लगाए। इश्वर पांडेय और मिचेल मार्श की गेंद को उन्होंने बुरी तरह पीटा। इस बड़े स्कोर के जवाब में पुणे वॉरियर्स टीम 133 रन ही बना सकी, और आरसीबी टीम 130 रन से ये मैच जीत गई।

#1 सर्वाधिक निजी स्कोर

एक बार फिर रिकॉड्स के सिलसिले में क्रिस गेल का नाम शामिल है, गेल ने पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ 17 छक्के लगाए थे और बाक़ी बल्लेबाज़ों ने भी रन बनाए जिसकी मदद से आरसीबी टीम ने 263 रन का स्कोर खड़ा किया। गेल उस दिन पूरे रंग में थे, सबसे पहले उन्होंने 30 गेंदों में शतक लगाया और आख़िर में 175 रन की पारी खेली। ये सिर्फ़ आईपीएल में ही नहीं बल्कि टी-20 के इतिहास का सबसे बड़ा निजी स्कोर है। ये मैच पुणे टीम 4 विकेट से हार गई। गेल का ये रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पाए। लेखक – राज अनुवादक – शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor