IPL: इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के 4 रिकॉर्ड्स जो शायद कभी न टूटें

#3 सबसे महंगा ओवर

आरसीबी टीम इस रिकॉर्ड में भी शामिल है लेकिन सकारात्म रूप से, ये मैच साल 2011 में बैंगलौर और कोच्चि के बीच खेला गया था। इस साल आरसीबी टीम में ड्रिक नेन्स की जगब वेस्टइंडीज़ टीम के क्रिस गेल को लाया गया था। गेल ने इस टीम में शामिल होने के साथ पूरे टूर्नामेंट को अपना बना लिया था। कोच्चि टस्कर्स केरला के सीम गेंदबाज़ प्रसांथ परमेस्वरन गेल की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी का शिकार बने थे। प्रसांथ लंबी दौड़ लगाकर गेंदबाज़ी कर रहे है थे, लेकिन गेल उनकी बॉलिंग का माकूल जवाब दे रहे थे। कैरीबियाई खिलाड़ी ने इस ओवर में 4 छक्के और 3 चौके मारे थे जिसमें एक गेंद नो बॉल थी। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कोई भी गेंदबाज़ तोड़ना नहीं चाहेगा, और किसी भी बल्लेबाज़ के लिए ये आसान नहीं होगा।