IPL: इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के 4 रिकॉर्ड्स जो शायद कभी न टूटें

#2 पहली पारी में सर्वाधिक स्कोर

एक बार फिर क्रिस गेल और आरसीबी टीम का नाम इस रिकॉर्ड्स में शामिल है, लेकिन इस बार ये रिकॉर्ड पुणे वॉरियर्स इंडिया के ख़िलाफ़ बनाया गया है। गेल की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की मदद से बैंगलौर टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 263 रन का स्कोर खड़ा किया। गेल ने इस दौरान पुणे के गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए और मैदान के चारों तरफ़ शॉट लगाए। इश्वर पांडेय और मिचेल मार्श की गेंद को उन्होंने बुरी तरह पीटा। इस बड़े स्कोर के जवाब में पुणे वॉरियर्स टीम 133 रन ही बना सकी, और आरसीबी टीम 130 रन से ये मैच जीत गई।