4 IPL सीजन जब CSK प्लेऑफ में पहुंचने में रही नाकाम, लीग स्टेज से ही होना पड़ा बाहर 

2025 IPL - Chennai Super Kings v Punjab Kings - Source: Getty
2025 IPL - Chennai Super Kings v Punjab Kings - Source: Getty

Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन सीएसके ने अपने शर्मनाक प्रदर्शन से सभी की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया। बुधवार को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स से 4 विकेट से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गई।

Ad

सीएसके लीग स्टेज के समापन से पहले टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम भी बन गई। ये पहला मौका नहीं है, जब चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में नाकाम साबित हुई है। इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 आईपीएल सीजन के बारे में बताएंगे, जब सीएसके प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई।

4. IPL 2025

Ad

आईपीएल 2025 में चेन्नई ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की, लेकिन इसके बाद टीम का बुरा दौर शुरू हो गया। सीएसके को इसके बाद लगातार 5 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के सिलसिले को चेन्नई ने LSG के खिलाफ जीत दर्ज करके तोड़ा, लेकिन इसके बाद भी सीएसके जीत की पटरी पर कायम नहीं रह पाई। उसे फिर से अगले तीनों मैचों में हार मिली और इसी के साथ उसका प्लेऑफ में जाने का सपना टूट गया।

3. IPL 2024

आईपीएल के 17वें सीजन में चेन्नई की टीम प्लेऑफ में प्रवेश पाने से आखिरी मौके पर चूक गई थी। आरसीबी ने अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई के खिलाफ 27 रन से जीत हासिल करके, उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया था। हालांकि, इसके बाद आरसीबी का भी ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं हुआ था।

2. IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में चेन्नई सुपर का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। सीएसके ने लीग स्टेज में 14 मुकाबले खेले थे और सिर्फ 4 में जीत अर्जित कर पाई थी। चेन्नई 8 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई थी।

1. IPL 2020

चेन्नई की टीम 2008 से 2019 तक लगातार दो सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी और इस दौरान उसने तीन पर ट्रॉफी जीतने का स्वाद चखा। लगातार 10 बार प्लेऑफ में पहुंचने के बाद चेन्नई की टीम पहली बार IPL 2020 में दूसरे स्टेज में जाने से पहले टूर्नामेंट से बाहर हुई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications