भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी रहे जिन्हें यादगार विदाई नहीं मिली। अपने करियर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले यह खिलाड़ी एक यादगार विदाई के हकदार थे। यहाँ तक कि संन्यास से पहले उन्हें एक भारतीय टीम की तरफ से आखिरी विदाई मैच खेलने का भी मौका नहीं मिला था। इन दिग्गजों में राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह प्रमुख हैं।
चारों खिलाड़ियों ने अपने आखिरी विदाई मैच का इंतज़ार किये बिना ही संन्यास का ऐलान कर दिया और फैंस को उन्हें आखिरी बार भारतीय टीम की तरफ से मैदान पर देखने का मौका नहीं मिला। हालाँकि इन चारों खिलाड़ियों ने आखिरी सीरीज में यादगार प्रदर्शन नहीं किया था और यह उनके संन्यास की प्रमुख वजहों में शामिल रही।
यह भी पढ़ें - 4 चौंकाने वाले खिलाड़ियों के नाम जो भारतीय टीम की वनडे में कप्तानी कर चुके हैं
आइये नज़र डालते हैं इन दिग्गजों ने अपनी आखिरी सीरीज में कैसा प्रदर्शन किया:
# राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 2011-12 के भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में राहुल द्रविड़ का प्रदर्शन काफी साधारण रहा और वह आठ पारियों में एक अर्धशतक की मदद से सिर्फ 194 रन ही बना पाए थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 68 था, जो उन्होंने मेलबर्न के पहले टेस्ट की पहली पारी में बनाया था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मार्च 2012 में राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी और उनके यादगार करियर का अंत हुआ था। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में खेली गई सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 शतक की मदद से 461 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 शतक एवं 2 अर्धशतक की मदद से 319 रन बनाये थे।