मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो (न्यूज़ीलैंड)
कीवी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिलऔर कॉलिन मुनरो की प्रतिभा से हम सभी भली-भांति परिचित हैं। अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में यह दोनों खिलाड़ी किसी भी विरोधी गेंदबाज़ी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं। हालाँकि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई सलामी बल्लेबाज़ों के तौर पर तो कोई सांझेदारी नहीं हुई लेकिन, इस सूची में इन दोनों का शामिल होना, इनके व्यक्तिगत प्रदर्शनों पर आधारित है। मार्टिन गुपटिल वनडे क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक हैं लेकिन मुनरो का वनडे में अपना यादगार प्रदर्शन करना अभी बाकी है। गुपटिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में उस समय इतिहास रच दिया जब उन्होंने उस मैच में नाबाद 237 रन बना डाले और कीवी टीम को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचाया। गुपटिल के वनडे प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने लगभग 45 के औसत से 5351 रन बनाए हैं। उनके पूरे करियर में 13 शतक और 29 अर्धशतक उनके नाम हैं। इसके अलावा, उन्होंने 84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं, कॉलिन मुनरो अभी तक वनडे क्रिकेट में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। 16 पारियों में उन्होंने 26.56 के औसत से 425 रन बनाए हैं और उनके नाम पर 3 अर्धशतक हैं। हालाँकि मुनरो की स्ट्राइक रेट काफी अच्छी है और उन्होंने 113 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इसके अलावा, टी-20 में इन दोनों बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन खेल दिखाया है। 2017 में न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे में कॉलिन मुनरो ने टी-20 सीरीज़ के दौरान 109 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और टीम की जीत के सूत्रधार बने थे। वहीं, गुपटिल और मुनरो के बीच टी-20 प्रारूप में तीन से ज़्यादा बार शतकीय सांझेदारियाँ हुई हैं। दोनों ने मिलकर 41.87 की औसत के साथ कुल 670 रन बनाए हैं।