ICC World Cup 2019 के लिए 4 ख़तरनाक सलामी जोड़ियां

रोहित शर्मा और शिखर धवन (भारत)

रोहित शर्मा और शिखर धवन भारतीय टीम को काफी लंबे समय के लिए सलामी बल्लेबाज़ों के तौर पर अपनी सेवाएं दे सकते हैं। वे तर्कसंगत रूप से विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ों में से एक हैं। पिछले कुछ वर्षों से इन दोनों बल्लेबाज़ों ने लगभग हर मैच में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाकर जीत की नींव रखी है। रोहित शर्मा की बात करें तो उन्हें मध्य-क्रम से शीर्ष क्रम पर पद्दोनत किया गया है और सलामी बल्लेबाज़ के रूप में रोहित ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सलामी बल्लेबाज के रूप में, रोहित शर्मा ने 53.8 की बेहतरीन औसत से 4627 रन बनाए हैं। उनके नाम वनडे में 17 शतक, 34 अर्धशतक और 3 शानदार दोहरे शतक दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने अब तक वनडे में 91.1 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। वहीं शिखर धवन वर्षों से भारत के सलामी बल्लेबाज़ के रूप में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। अभी तक खेले अपने 101 मैचों में उन्होंने 45.61 की औसत 43611 रन बनाए हैं। धवन ने अपने वनडे करियर में 13 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनका स्ट्राइक रेट 93.44 रहा है। ये दोनों खिलाड़ी विश्व-स्तरीय बल्लेबाज़ हैं। वे दोनों अपने खेल को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और समझते हैं कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में कैसे खेलना है। ऐसे में अगले साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए यह सलामी जोड़ी भारत के लिए बेहद अहम होगी।