जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय (इंग्लैंड)
अगले साल होने वाले विश्व कप में यह इंग्लिश जोड़ी भी काफी घातक सिद्ध हो सकती है। जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने कुछ ही मैच में सलामी बल्लेबाज़ों के तौर पर खेला है लेकिन यह दोनों पावर हिटर्स अकेले दम पर किसी भी मैच का परिणाम बदलने का माद्दा रखते हैं। रॉय ने अपने वनडे करियर में 39 रनों की औसत से 2383 रन बनाए हैं। इसमें 6 सैकड़ों और 12 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उनकी स्ट्राइक रेट 104 की रही है जो कि बहुत शानदार है। वहीं बेयरस्टो ने सलामी बल्लेबाज के रूप में, 63.09 की अविश्वसनीय औसत के साथ अपने वनडे करियर में 1209 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी स्ट्राइक रेट भी असाधारण रही है और उन्होंने 113 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। यह जोड़ी विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के लिए बेहद अहम होने वाली है। लेखक: निक क्वांट अनुवादक: आशीष कुमार