ENG v IND: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम यह 4 बड़े कीर्तिमान कर सकती है स्थापित

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीबीआईआई) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टी 20 और वनडे टीमों की घोषणा कर दी है। भारतीय क्रिकेट टीम इस दौरे में 3 टी 20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलेगी। भारत 3 जुलाई को मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड से पहले टी-20 मैच के साथ इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा। टीम इंडिया इंग्लैंड में अपने खराब प्रदर्शन को इस बार बदलना चाहेगी और इस दौरे में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। तो आइये जानते हैं चार ऐसे रिकार्डों के बारे में जो टीम इंडिया आगामी श्रृंखला में बना सकती है।

भुवनेश्वर कुमार वनडे में अपने 100 विकेट कर सकते हैं पूरे

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार, टीम के अब तक के बेहतरीन गेंदबाज़ों में से एक हैं। मेरठ में पैदा हुए भुवी ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी। फिर 2017 में उनकी वापसी के बाद से भुवी भारत के बहुत ही बेहतर गेंदबाज रहे हैं और वह दोनों दिशाओं में गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं। भुवी ने अपनी गति में भी सुधार किया है और वह गेंद को रिवर्स स्विंग भी करा सकते हैं जिससे उन्होंने दुनिया भर के बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया है। इसके अलावा आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार को वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे करने में केवल दस विकेटों की दरकार है। इंग्लैंड दौरे में यदि वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो ऐसे करने वाले वह भारत के 19 वें गेंदबाज़ बन जायेंगे। भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड की परीस्थितियों में भारत के लिए सबसे अहम गेंदबाज होंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भुवी पहले भी इंग्लैंड में खेल चुके हैं और उनको वहां की परीस्थितियों से तालमेल बैठाने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा।

रोहित शर्मा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अपने 10,000 रनों के क़रीब

वनडे में 3 दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़ टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा वनडे विशेषज्ञ हैं। वह वनडे क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धमाकेदार सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। इसलिए, इंग्लैंड दौरे में, रोहित वनडे श्रृंखला में भारत के प्रमुख खिलाड़ी होंगे। हिटमैन अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में एक और मील का पत्थर स्थापित कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रनों को पूरा करने के लिए उन्हें केवल 75 रनों की जरूरत है। इस दौरे में रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में 10000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 13 वें भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं। इंग्लैंड में भारतीय टीम को कुल 11 मैच ( वनडे, टी-20 और टेस्ट) खेलने हैं, ऐसे में हिटमैन इस दौरे में अपने 10000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर सकते हैंं।आंकड़ों पर एक नज़र डालें तो रोहित ने वनडे में 6594, टी-20 में 1852 और टेस्ट में 1479 रनों के साथ कुल 9925 रन बनाये हैं।

अपने वनडे करियर में एमएस धोनी 10000 रनों के आंकड़े के बेहद क़रीब

एमएस धोनी विश्व क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। अनुभव और अपने तेज़ दिमाग की बदौलत धोनी इस समय टीम इंडिया के बेहद अहम खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया के मध्य क्रम को मजबूती प्रदान करने की ज़िम्मेवारी उनपर होगी। रोहित शर्मा जहां अंतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हज़ार क्लब में शामिल हो सकते हैं तो एमएस धोनी भी वनडे क्रिकेट में अपने 10,000 रनों के आंकड़े को छूने के बेहद करीब हैं। उन्हें इस कीर्तिमान को स्थापित करने के लिए केवल 33 रनों की जरूरत है। इस आंकड़े को छूने के बाद, एमएस इस उपलब्धि को हासिल करने वाले क्रिकेट के इतिहास में 12वें खिलाड़ी बन जायेंगे। इसके अलावा, एमएस धोनी 50 से ऊपर की औसत के साथ इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी होंगे। आंकड़ों की बात करें तो धोनी ने 318 वनडे मैचों में 51.38 की शानदार औसत के साथ कुल 9967 रन बनाए हैं।

विराट कोहली टी -20 अंतर्राष्ट्रीय में अपने 2000 रन बनाने के बेहद क़रीब

टीम इंडिया के आक्रामक कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट में अपना एक दशक पूरा करने के भीतर ही कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए हैं। बात चाहे वनडे की हो या टी-20 की, कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। आईसीसी वनडे रैंकिंग में कोहली दुनिया के बेहतरीन दस बल्लेबाज़ों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं, हालाँकि टी-20 में उनका प्रदर्शन अपेक्षा अनुरूप नहीं रहा है। इंग्लैंड दौरे में कप्तान कोहली टी-20 प्रारूप में अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे। टीम इंडिया को इस दौरे में 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में भारतीय कप्तान के पास टी-20 में एक और कीर्तिमान स्थापित करने का मौका होगा। जी हाँ, विराट कोहली टी -20 अंतर्राष्ट्रीय में अपने 2000 रन बनाने के बेहद करीब हैं और उन्हें यह कीर्तिमान स्थापित करने के लिए अब सिर्फ 17 रनों की दरकार है। लेखक: वैभव जोशी अनुवादक: आशीष कुमार

Edited by Staff Editor