रिकॉर्ड बनाना हर किसी को अच्छा लगता है। क्रिकेट के खेल में भी आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। ऐसे में 3 जुलाई से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कई रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाली सीरीज को अब कुछ ही दिन बाकी है। इंग्लैंड दौरे पर जा रही भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड को खिलाफ तीन टी20, तीन एकदिवसीय और पांच टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। इस दौरे में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इतिहास कायम करने के कगार पर खड़े हुए हैं। आइए जानते हैं कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में जो इस दौरे के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी बना सकते हैं।
#1 भुवनेश्वर कुमार, 100 वनडे विकेट
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड दौरे के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अपनी तेज गेंदबाजी से विरोधी खेमे में खलबली मचा देने वाले भुवी एकदिवसीय क्रिकेट में 100 विकेट के पास पहुंच चुके हैं। मेरठ में पैदा हुए भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में डेब्यू करते हुए ही तहलका मचा दिया था। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान की बोलती ही बंद कर दी थी। भारतीय टीम में अपनी स्विंग से कमाल दिखाने वाले भुवनेश्वर कुमार वर्तमान में भारतीय गेंदबाजी क्रम का अहम हिस्सा बन चुके हैं। अब इंग्लैंड में गेंदबाजी करने का उन्हें अनुभव भी प्राप्त है और टीम इंडिया के लिए ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर भुवी एक अहम रोल निभा सकते हैं। वहीं साल 2017 में उनकी वापसी के बाद से उनकी गेंदबाजी में और भी निखार आ गया था। जिसके दम पर भुवी हर मैच में विकेट निकाल ही लेते हैं। अब भुवनेश्वर कुमार के एकदिवसीय क्रिकेट में 90 विकेट हो चुके हैं और 100 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें महज 10 विकेटों की और जरूरत है। इंग्लैंड दौर पर अब भुवनेश्वर कुमार के पास अपने विकेटों का आंकड़ा तीन अंकों तक पहुंचाने का एक शानदार मौका भी है। अगर भुवनेश्वर कुमार 100 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो ओडीआई क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले 19वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
#2 रोहित शर्मा, 10000 अंतर्राष्ट्रीय रन
एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक, बेहतरीन बल्लेबाजी तकनीक और शानदार गेंद को परखने की समझ रखने वाले टीम इंडिया के हिट मैन रोहित शर्मा अपने शानदार खेल से दर्शकों को प्रभावित करते हैं। इंग्लैंड दौरे के दौरान रोहित शर्मा भी एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन पूरा करने के करीब पहुंच चुके हैं। रोहित शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन पूरा करने के लिए महज 75 रनों की और दरकार है। इंग्लैंड दौरे में 75 रन बनाने के साथ ही रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन पूरा करने वाले 13वें भारतीय बन जाएंगे। अब इंग्लैंड दौरे में रोहित शर्मा के पास रन स्कोर करने का एक बढ़िया मौका भी है।
#3 महेंद्र सिंह धोनी, एकदिवसीय क्रिकेट में 10000 रन
क्रिकेट की दुनिया में इतिहास कायम करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर इतिहास बनाने की और कदम बढ़ा रहे हैं। इंग्लैंड दौरे में महेंद्र सिंह धोनी भी एक खास रिकॉर्ड को अपना बना सकते हैं। मौजूदा टीम इंडिया में विकेटकीपर/बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले महेंद्र सिंह धोनी एकदिवसीय क्रिकेट में 10000 रन बनाने के आंकड़े के बेहद नजदीक पहुंच चुके हैं और इंग्लैंड दौरे में धोनी के पास एकदिवसीय क्रिकेट में 10000 रन पूरा करने का एक जबरदस्त मौका है। फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी को एकदिवसीय क्रिकेट में 10000 रन पूरा करने के लिए महज 33 रनों की जरूरत और है। इंग्लैंड दौरे में एकदिवसीय मैचों में 33 रन बनाते ही महेंद्र सिंह धोनी एकदिवसीय क्रिकेट में 10000 रन पूरा करने वाले दुनिया के 12वें बल्लेबाज बन जाएंगे। इतना ही नहीं, महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र ऐसे बल्लेबाज होंगे जिन्होंने 50 या इससे ज्यादा की औसत के सहारे एकदिवसीय क्रिकेट में 10000 रन पूरे किए हों।
#4 विराट कोहली, टी20 में 2000 रन
रिकॉर्ड की बात हो और विराट कोहली का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी जबरदस्त फॉर्म को बरकरार रखे हुए हैं। टीम इंडिया के कप्तान जब भी मैदान पर उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड बन ही जाता है। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी शैली के चलते विराट कोहली लगातार टीम के लिए रन स्कोर कर रहे हैं। एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट के अलावा टी20 क्रिकेट में भी विराट कोहली ने अपने नाम की धूम मचा रखी है। टी20 क्रिकेट में भी विराट कोहली लगातार रन स्कोर कर रहे हैं। अब इंग्लैंड दौरे पर भी विराट कोहली के पास एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। दरअसल, विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 2000 रन बनाने के करीब हैं और इंग्लैंड दौरे में वो इस आंकड़े को छू सकते हैं। इतना ही नहीं, विराट कोहली सबसे तेज टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ी की रेस में भी हैं। टी20 क्रिकेट में विराट कोहली 2000 रन पूरा करने से सिर्फ 17 रन ही दूर हैं। वहीं विराट ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। लेखक: वैभव जोशी अनुवादक: हिमांशु कोठारी