#4 विराट कोहली, टी20 में 2000 रन
रिकॉर्ड की बात हो और विराट कोहली का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी जबरदस्त फॉर्म को बरकरार रखे हुए हैं। टीम इंडिया के कप्तान जब भी मैदान पर उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड बन ही जाता है। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी शैली के चलते विराट कोहली लगातार टीम के लिए रन स्कोर कर रहे हैं। एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट के अलावा टी20 क्रिकेट में भी विराट कोहली ने अपने नाम की धूम मचा रखी है। टी20 क्रिकेट में भी विराट कोहली लगातार रन स्कोर कर रहे हैं। अब इंग्लैंड दौरे पर भी विराट कोहली के पास एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। दरअसल, विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 2000 रन बनाने के करीब हैं और इंग्लैंड दौरे में वो इस आंकड़े को छू सकते हैं। इतना ही नहीं, विराट कोहली सबसे तेज टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ी की रेस में भी हैं। टी20 क्रिकेट में विराट कोहली 2000 रन पूरा करने से सिर्फ 17 रन ही दूर हैं। वहीं विराट ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। लेखक: वैभव जोशी अनुवादक: हिमांशु कोठारी