ENG v IND: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम यह 4 बड़े कीर्तिमान कर सकती है स्थापित

अपने वनडे करियर में एमएस धोनी 10000 रनों के आंकड़े के बेहद क़रीब

एमएस धोनी विश्व क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। अनुभव और अपने तेज़ दिमाग की बदौलत धोनी इस समय टीम इंडिया के बेहद अहम खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया के मध्य क्रम को मजबूती प्रदान करने की ज़िम्मेवारी उनपर होगी। रोहित शर्मा जहां अंतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हज़ार क्लब में शामिल हो सकते हैं तो एमएस धोनी भी वनडे क्रिकेट में अपने 10,000 रनों के आंकड़े को छूने के बेहद करीब हैं। उन्हें इस कीर्तिमान को स्थापित करने के लिए केवल 33 रनों की जरूरत है। इस आंकड़े को छूने के बाद, एमएस इस उपलब्धि को हासिल करने वाले क्रिकेट के इतिहास में 12वें खिलाड़ी बन जायेंगे। इसके अलावा, एमएस धोनी 50 से ऊपर की औसत के साथ इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी होंगे। आंकड़ों की बात करें तो धोनी ने 318 वनडे मैचों में 51.38 की शानदार औसत के साथ कुल 9967 रन बनाए हैं।